मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वानिंडु हसरंगा की शानदार फिरकी के सामने कोलकाता के बल्लेबाज काफी असहज नजर आए। श्रीलंका के इस लेग स्पिनर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में सिर्फ 20 रन देते हुए चार विकेट हासिल किए। बैंगलोर ने आखिरी ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच के बाद बेंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने काफी राहत की सांस ली। उन्होंने इस तरह की जीत को जरूरी बताया। इसके साथ ही उन्होंने दिनेश कार्तिक की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से भी की।

डुप्लेसिस ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। टूर्नमेंट की शुरुआत में इस तरह के छोटे अंतर से जीतना बहुत महत्वपूर्ण होता है।’ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने स्कोर भले ही बहुत छोटा था लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने इसे मुश्किल बनाने का हर संभव प्रयास किया। खास तौर पर कोलकाता के पेसर्स ने पिच का अच्छा उपयोग किया।

उमेश यादव और टिम साउदी ने बैंगलोर के टॉप ऑर्डर को शुरुआती झटके दिए। 17 रन पर उसके तीन बल्लेबाज, जिसमें कप्तान डु प्लेसिस और विराट कोहली भी शामिल थे, पविलियन लौट गए थे। डु प्लेसिस ने भी इस बात की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘यह छोटा स्कोर था लेकिन सिर्फ सकारात्मक होकर खेलना चाहा लेकिन उनके पेसर्स ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। गेंद पहले अधिक स्विंग हो रही थी लेकिन आज सीम और उछाल था। दो-तीन दिन पहले, यहां 200 रन बने और आज 130 रन।’

डु प्लेसिस ने कहा, ‘हमने अधिक संयमित होकर खेलना चाहा। यह सिर्फ अनुभव की बात है। रन बनाना कभी चुनौती नहीं थी। हमें विकेट बचाने की जरूरत थी।’ डुप्लेसिस ने अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘जहां तक आइस कूल रहने की बात है दिनेश कार्तिक महेंद्र सिंह धोनी के काफी करीब आते हैं।’ डु प्लेसिस ने अपनी टीम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मैं बाकी लोगों पर मदद के लिए निर्भर करता हूं। हमारी टीम में शानदार लोग हैं। टीम में आपस में अच्छी बातचीत है। वे काफी मददगार हैं। वे मेरे पास आइडिया लेकर आते हैं।’