कंकरखेड़ा. मेरठ के कंकर खेड़ा थानाक्षेत्र में कार सवार चार लोगों ने बाइक सवार दो किसानों पर शादी से लौटते हुए घेर कर हमला कर दिया। हमले में एक किसान की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि एक ने भागकर अपनी जान बचाई।
कंकरखेड़ा पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव जेवरी निवासी वीरेन्द्र की गांव में ही रंजिश चली आ रही है। बुधवार को कंकरखेड़ा के शगुन फार्म हाउस में एक शादी समारोह था, जिसमें विरेंदर (35) अपने साथी भूषण के साथ जेवरी वापस लौट रहे थे।
जेवरी गांव से पहले ही कार सवारों ने दोनों को रोककर जानलेवा हमला कर दिया। भूषण ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन उहोंने वीरेंद्र पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने वीरेंद्र डंडो से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर कर दिया और उस पर गोली चला दी।
आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। थोड़ी देर बाद किसान भूषण गाड़ी लेकर वहां पहुंचा और सड़क पर पड़े वीरेंद्र को उठाकर कैलाशी अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। भूषण ने घटना की सूचना जेवरी गांव में दी तो परिजन और अन्य लोग अस्पताल पहुंच गए।
पहले से ही घात लगाए खड़े थे हमलावर
मोदीपुरम भूषण और वीरेंद्र शगुन फार्म हाउस में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। जब वह लौट रहे थे यूरोपीयन स्टेट से पहले ही हमलावर घात लगाए खड़े हुए थे। उन्होंने दोनों को रोककर हमला कर दिया और वीरेंद्र को रोककर बुरी तरह से मारा। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल होने पर पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। बताया कि हमलावरों ने पहले से ही प्लानिंग कर रखी थी, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया।
रंजिश में की गई हत्या
कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना ने बताया कि दोनों किसान शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे हमले में वीरेंद्र की मौत हो गई है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि किसान की गांव में रंजिश चल रही है जिसको लेकर हत्या की गई है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।