नई दिल्ली: गाजर वैसे तो सभी के लिए फायदेमंद होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके भी साइट इफेक्ट होते हैं. आपने सही पढ़ा. दरअसल, कुछ लोगों को गाजर नहीं खानी चाहिए क्योंकि इससे फायदे के बदले वह उनके लिए हानिकारक साबित होती है. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से लोग हैं, जिन्हें गाजर नहीं खानी चाहिए.

कुछ लोगों को गाजर खाते ही होती एलर्जी
बता दें कि कुछ लोगों को गाजर खाने के बाद शरीर पर एलर्जी होने लगती है. दरअसल, कुछ लोग गाजर के प्रति अतिसंवेदनशील होते हैं और ऐसे लोगों में कुछ सामान्य दुष्प्रभाव त्वचा पर चकत्ते पड़ जाते हैं. इसके अलावा दस्त हो जाते हैं. ऐसी एलर्जी गाजर के पराग में मौजूद एलर्जेन के कारण होती है.

गाजर में बीटा कैरोटीन की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो शरीर में विटामिन ए में बदल जाती है. गाजर का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से आपके रक्त में बड़ी मात्रा में कैरोटीन हो जाता है, जो कैरोटेनेमिया का कारण बनता है जो त्वचा में पीलापन बढ़ाने लगता है.

इसके अलावा गाजर में नेचुरल शुगर ज्यादा होता है. ऐसे में डायबिटीज वाले लोगों को गाजर का सेवन बहुत अधिक नहीं करना चाहिए. क्योंकि इसमें शुगर की मात्रा अधिक होती है. गाजर में मौजूद चीनी ग्लूकोज में बदल जाती है और इससे शरीर का शुगर लेवल तेजी से बढ़ जाता है.

वहीं जो महिलाएं स्तनपान कराती हैं उन्हें बेहद ही ध्यान से कुछ भी खाना होता है. क्योंकि आप कुछ भी खाती हैं तो वह आपके बच्चे तक पहुंचता है. स्तनपान कराने वाली माताओं को बड़ी मात्रा में गाजर का रस पीने से बचना चाहिए क्योंकि अध्ययनों में कहा गया है कि गाजर स्तन के दूध का स्वाद बदल देती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजर छोटे बच्चों के लिए ज्यादा मात्रा में असुरक्षित हो सकती है. इसलिए छोटे बच्चों को गाजर बहुत ही कम खिलानी चाहिए. तो आप भी इन बातों को ध्यान में रखते हुए गाजर खाएंगे तो आपको नुकसान नहीं होगा