लखनऊ। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार किसान महापंचायत कर रहे राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर अब शासन की नजरें टेढी होती दिखाई दे रही हैं। जयंत चौधरी सहित करीब 5 से 6 हजार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसके बाद हडकंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि जयंत चौधरी ने पिछले दिनों मुजफ्फरनगर, शामली तथा बडौत में भी किसान महापंचायत की थी। शामली जनपद में तो प्रशासन द्वारा अनुमति न दिए जाने के बाद भी टकराव के हालात के बीच महापंचायत का आयोजन किया गया था।
नीचे अगले पेज क्लिक कर जानिए क्या है पूरा मामला