मुजफ्फरनगर। जानसठ में सोशल मीडिया पर भाजपा नेता की पोस्ट को लेकर शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष डॉ सतीश खटीक के विरूद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सूत्रों के अनुसार जानसठ के करीमुल्लापट्टी मौहल्ला निवासी अहसान मलिक नाम के व्यक्ति ने भाजपा नेता डॉ सतीश खटीक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। अहसान का आरोप है कि डॉ सतीश खटीक ने अपने फेसबुक पेज पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट की है। इस पोस्ट से मुस्लिम समाज को भावनाओं की चोट पहुंची है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है