मेरठ। जनपद के दौराला में सिवाया टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान मजिस्ट्रेट ने एक कार से 10 लाख की नगदी बरामद की। दोनों युवक टीम को नगदी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिस पर टीम ने नगदी कब्जे में ले ली। मजिस्ट्रेट किशनपाल मंगलवार देर रात सिवाया टोल प्लाजा के पास पुलिस के साथ चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान टीम ने एक कार को रोका। कार में दो युवक हर्ष निवासी आदर्श नगर कॉलोनी मुजफ्फरनगर और रोहना खुर्द मुजफ्फरनगर निवासी श्याम कुमार सवार थे।
टीम ने कार की पिछली सीट पर एक थैला देखा, थैले की तलाशी ली तो उसमें 10 लाख की नगदी बरामद हुईं। सभी नोट 500-500 के थे। टीम ने दोनों से नगदी को लेकर पूछताछ की। वहीं, दोनों ने बताया कि वह पसवाड़ा से नगदी लेकर आए हैं, लेकिन पूछताछ में दोनों नगदी को लेकर कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिस पर टीम ने नगदी को कब्जे में ले लिया और मेरठ कोषागार में जमा कराया।