11 दिसंबर - शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
12 दिसंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 दिसंबर - यू सो सो थम की पुण्यतिथि (शिलांग में बैंक बंद)
19 दिसंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
24 दिसंबर - क्रिसमस फेस्टिवल (आइजोल में बैंक बंद)
संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 29 नवंबर को होने वाला ट्रैक्टर मार्च स्थगित, 4 दिसंबर को अगली बैठक
25 दिसंबर - क्रिसमस (बेंगलुरू और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगहों पर बैंक बंद) (महीने का चौथा शनिवार)
26 दिसंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 दिसंबर - क्रिसमस उत्सव (आइजोल में बैंक बंद)
30 दिसंबर – यू कियांग नोंगबाह (शिलांग में बैंक बंद)
भारतीय रेलवे ने 157 ट्रेनों को किया कैंसल, लिस्ट में देखें गाड़ी संख्या, इनके नाम और रूट
अधिकांश बैंक अवकाश अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होते हैं। दिसंबर में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। सभी रविवारों को सप्ताहांत की छुट्टी और दूसरा तथा चौथा शनिवार पर छुट्टी का नियम पूरे देश में लागू रहेगा। आरबीआई के अनुसार, देश भर में सार्वजनिक, निजी और विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और क्षेत्रीय बैंक निर्दिष्ट तिथियों पर बंद रहेंगे।
</a