नई द‍िल्‍ली : केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई पीएम किसान निधि योजना में हर साल तीन क‍िस्‍तों में 2-2 हजार रुपये क‍िसानों को भेजे जाते हैं. हाल ही में इस योजना में स्‍टेटस चेक करने का तरीका बदल द‍िया गया. पहले कोई भी क‍िसान पीएम किसान पोर्टल पर मोबाइल नंबर से स्‍टेटस देख सकता था. लेक‍िन अब स्‍टेटस देखने के ल‍िए आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर का होना जरूरी है.

दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में इस योजना से जुड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में कुछ लोग किसानों के नाम पर फर्जी खाते खोलकर उनका पैसा लेकर फरार हो गए हैं. पुलि‍स इस मामले की जांच कर रही है.

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में कुछ लोगों ने इकट्ठा होकर एक बैंक के नाम से ग्रामीणों के खाते खोले. बाद में उनके एटीएम और अन्‍य दस्तावेज अपने पास रख ल‍िए. सरकार की तरफ से पीएम किसान निधि का पैसा किसानों के खातों में ट्रांसफर क‍िए जाने के बाद आरोपी पूरा पैसा न‍िकालकर फरार हो गए.

पामगढ़ के वार्ड संख्‍या 2 के लगभग 40-50 लोगों को आरोप‍ियों ने अपना श‍िकार बनाया है. ग्रामीणों का फिनो पेमेंट बैंक में खाता खोला गया. क‍िसानों के खाते में एक जनवरी को 6 हजार रुपये आए लेकिन बाद में क‍िसानों के पास पैसा न‍िकालने का मैसेज आ गया.