कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 22 और 23 अक्टूबर दोनों दिन मनाया जा रहा है. धनतेरस की पूजा 22 अक्टूबर की शाम को होगी, लेकिन खरीदारी दोनों दिन कर सकते हैं. धनतेरस पर माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और धन्वन्तरि की पूजा होती है. धनतेरस पर नई चीजें खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है. हर साल की तरह इस बार भी आप धनतेरस पर खरीदारी जरूर करेंगे. लेकिन इस त्योहार पर कुछ सावधानियां बरतना भी बहुत जरूरी हैं. आइए जानते हैं कि धनतेरस के दिन कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए.
खर्च नहीं निवेश करें- धनतेरस के त्योहार पर खरीदारी करने का परंपरा है. लेकिन शास्त्र ये कहते हैं कि इस दिन धन को खर्च
करने से बचना चाहिए. यानी घर से धन जाने की बजाए आना चाहिए. इसलिए इस दिन रोजमर्रा की जरूरतों पर पैसा खर्च करने की बजाए, निवेश करना चाहिए. आप सोना, चांदी, फ्लैट, जमीन आदि पर पैसा खर्च करें तो बेहतर होगा.
रुपये उधार न दें- धनतेरस के दिन अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को उधार रुपया देने की गलती न करें. इस दिन अपने घर से लक्ष्मी यूं ही बाहर न जाने दें. कर्ज या उधार से जुड़ा लेन-देन दिवाली के बाद ही करें तो बेहतर होगा.