माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter एक बार फिर से एक्शन के मोड़ में है। जो कि यूजर्स को एक ना झटका देने के लिए तैयार है। Elon Musk के मालिकाना हक कंपनी में अब एक नया नियम लागू होने जा रहा है। जहां अब यूजर्स 20 मार्च के बाद सिर्फ Twitter Blue सब्सक्राइबर्स ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें कि ट्विटर यूजर्स अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए टेक्स्ट मैसेज/SMS बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। अब ये जानकारी कंपनी ने ऑफिशियल ब्लॉग पर दी है।

दरअसल कंपनी ने फोन नंबर बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के बैड एक्टर द्वारा दुरूपायोग किए जाने को इस कदम के लिए जिम्मेदार बताया है। वही ट्विटर की ऑथेंटिकेशन सर्विस के लिए तीन तरीके हैं। जिसमें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) है। इसके अलावा बाकी दो ऑथेंटिकेशन ऐप और सिक्योरिटी की हैं।

ऐसे में अब 19 मार्च तक यूजर्स को टेक्स्ट मैसेज/एसएमएस फैसिलिटी का इस्तेमाल जारी रखने के लिए, नॉन-ब्लू सब्सक्राइबर्स के पास इसे डिसेबल करने और बाकी दो में से किसी एक का चुनाव करने के लिए अनाउंसमेंट डेट से 30 दिन हैं। फिर 20 मार्च के बाद ट्विटर पर बिना ब्लू यूजर्स को इस तरीके का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके बाद टेक्स्ट-बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से जुड़े अकाउंट्स पर इसे डिसेबल कर दिया जाएगा।

बता दें कि इस नियम के चलते टेक्स्ट फैसिलिटी को डिसेबल करने से यूजर्स का फोन नंबर उसके ट्विटर अकाउंट से अपने आप अलग नहीं होगा। वही सोशल मीडिया कंपनी की मानें तो ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए SMS सर्विस की उपलब्धता देश और कैरियर के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।