नई दिल्ली। अब फोन का इस्तेमाल केवल बातचीत के लिए नहीं होता है. मोबाइल अब स्मार्टफोन बन चुका है. इसको फोटो क्लिक करने से लेकर पैसे ट्रांसफर करने तक में इस्तेमाल किया जाता है. इस वजह से हमारे बैंक की भी कई डिटेल्स फोन पर स्टोर होती है. हैकर्स इसका फायदा उठाने की कोशिश में रहते हैं.
एक नया स्कैम चल रहा है. इसमें मैलवेयर के जरिए यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है. ये मैलवेयर यूजर के बैंक अकाउंट की डिटेल्स स्कैमर्स तक पहुंचा देता है. रिपोर्ट के अनुसार, मैलवेयर यूजर्स के अकाउंट नंबर, लॉगिन आईडी शामिल हैं.
इससे यूजर का बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. ऐसे में जरूरी है आप इस मैलवेयर से सावधान रहें. कुछ समय पहले 5 एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में रिपोर्ट किया गया था. ये ऐप्स काफी खतरनाक है और यूजर्स के बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं.