मेरठ. कांवड़ यात्रा को देखते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) कैंपस और कॉलेजों में 20 जुलाई से 27 जुलाई तक की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नई तिथि की घोषणा विवि प्रशासन बाद में करेगा। छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट से अपडेट रहें।
शिवरात्रि 26 जुलाई को है। इसके चलते कांवड़ यात्रा 15 जुलाई के बाद शुरू हो जाएगी। मुजफ्फरनगर से दिल्ली तक कांवड़ियों की बड़ी भीड़ रहती है। कई दिन तक मुजफ्फरनगर से मेरठ, गाजियाबाद के मार्ग पर वाहनों का आवागमन भी बंद हो जाता है। इसको देखते हुए विवि प्रशासन ने 20 जुलाई से 27 जुलाई की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
कैंपस-कॉलेजों में आजकल प्रोफेशनल के सेमेस्टर कोर्सों एवं बीएड की परीक्षाएं चल रही हैं। 12 जुलाई से एलएलबी-एलएलएम की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। 13 जुलाई से प्रोफेशनल के दूसरे कोर्सों की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। विवि प्रशासन का कहना है कि बाकी परीक्षाएं निर्धारित तिथि को यथावत समय पर होंगी।
सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में आयोजित हो रही बीएड की परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। चार पेपरों की तिथि विवि ने बदल दी है। नई तिथि की सूचना विवि की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। बीएड के पेपर कोड ई-201 की 15 जुलाई को होने वाली परीक्षा अब 28 जुलाई को होगी। 20 जुलाई को होने वाली कोड ई-202 की परीक्षा 30 जुलाई को होगी। 20 जुलाई को होने वाली कोड ई-208 एवं ई-209 की परीक्षा अब 01 अगस्त को होगी। ये पेपर दोपहर 11 बजे से दो बजे की पाली में होंगे। पेपरों में बदलाव की तिथि सीसीएसयू की वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में 12 जुलाई से आयोजित की जानी वाली तीन वर्षीय एलएलबी परीक्षा के तीन केंद्रों में बदलाव किया है। ये तीनों केंद्र गौतमबुद्धनगर के हैं। बदले गए केंद्रों की जानकारी विवि की वेबसाइट से ली जा सकती है।