मेरठ. मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत संचालित बीए, बीएससी, बीकाम की परीक्षा 12 अप्रैल से शुरू हो रही है। स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से 194 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है। उनकी जगह नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इस है केंद्रों की व्‍यवस्‍था
विश्वविद्यालय की ओर से राजकीय महिला महाविद्यालय बेहट, धर्म सिंह जगदीश सिंह फतेहपुर सहारनपुर, विजय सिंह पथिक डिग्री कॉलेज कैराना, केडी कालेज सिंभावली, सतगुरु इंस्टीट्यूट नागपुर और केपीएस गर्ल्स डिग्री कालेज मुजफ्फरनगर को केंद्र बनाया गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति ने नई शिक्षा नीति की परीक्षा से पहले सभी कालेजों की बैठक बुलाई है। 11 अप्रैल को तीन बजे जूम के माध्यम से बैठक आयोजित की गई है। इसमें परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने सभी कालेजों को परीक्षा का सफल संचालन करने के लिए कहा है।

85 हजार से अधिक छात्रों की परीक्षा
एनईपी के तहत संचालित स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 85 हजार छात्र और छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा में मेजर, माइनर, स्किल्स, को करिकुलर की परीक्षा होगी। मेजर और माइनर कोर्स की परीक्षा तीन घंटे की होगी।

हड़ताल का पांचवां दिन, छात्रों ने निकाला पैदल मार्च
मोदीपुरम : कृषि विवि में चल रही वेटनरी कालेज के छात्रों की हड़ताल शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रही। छात्र अपनी मांगों पर अडिग हैं। कार्यवाहक वेटनरी डीन से लेकर कुलसचिव और कुलपति ने भी छात्रों से हड़ताल वापस लेने की बात कही है, मगर छात्र मांग पूरी होने पर मानने को तैयार नहीं है। शनिवार को छात्रों की भीड़ ने बैनर-तख्ती लेकर कैंपस में पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध प्रकट किया। छात्रों की मांग है कि इंटर्नशिप का मासिक भत्ता बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया जाए। कुलसचिव डा. डीके सिंह का कहना है कि छात्रों की मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया गया है।