लखनऊ. देशभर में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर जश्न मनाया जा रहा है. इस दौरान यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा फहराया है. इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ में विधान भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया है. इस दौरान ध्वजारोहण के बाद रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो गए हैं. राजधानी लखनऊ स्थित विधान भवन में रंगारंग कार्यक्रम हुआ है. इसके बाद सीएम योगी ने कला और संस्कृति के क्षेत्र में खास योगादान देने वालों को सम्मानित किया. वहीं उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया. इसके अलावा योग के क्षेत्र में पद्मक्षी स्वामी शिवानंद को भी सम्मानित किया.

सीएम योगी ने कहा, “हर घर तिंरगा से देश के 130 करोड़ लोगों अपने आन-बान और शान के साथ जुड़े हैं. हम सबको अपने देश पर और देश के संसदीय लोकतंत्र पर गौरव होना चाहिए. हर साल जब उत्सव होता था तो या तो बारिश होती थी या भीषण गर्मी होती थी. लेकिन इस बार का सुहावना मौसम है, यानि प्रकृति भी परमात्मा के साथ मिलकर हम सबको आशीर्वाद दे रही है. पूरे देश ने पीएम मोदी के साथ कोरोना महामारी में साथ दिया. यूपी की जनता ने भी कोरोना काल में पूरा सहयोग किया है.”