मेरठ. मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों के चालान काटे। इस दौरान कुछ वाहन चालको ने जानकारी नहीं होने की बात कही तो उन्हें समझा कर वापस भी लौटया।
मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे पर दुपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है लेकिन इसके बावजूद दोपहिया वाहन चालक खूब फर्राटा भर रहे हैं सोमवार सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस की टीम काशी टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग में जुट गई। इस दौरान मेरठ से दिल्ली की तरफ एक्सप्रेस वे पर जाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को रोका और उनके चालान काटे।
इस दौरान कुछ वाहन चालको ने एक्सप्रेस वे पर दुपहिया वाहनों का प्रतिबंधित होने की जानकारी नहीं होने की बात कही तो ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को समझा कर वापस भी लौटा दिया।