लखनऊ : प्रदेश के विभिन्न अंचलों में रविवार 14 अप्रैल और सोमवार 15 अप्रैल को बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।
रविवार को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानो पर बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
सोमवार को पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के असार जताये गये हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मौसम में यह बदलाव ईरान और पड़ोस के ऊपर एक चक्रवातीय दबाव के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बनने की वजह से आया है। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल से 19 अप्रैल तक गर्मी फिर बढ़ेगा। 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़तार से तेज सतही हवाएं चलने के आसार हैं।