लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश में शनिवार को मौसम का तेवर बदलने की संभावना है. मौसम विज्ञानियों ने प्रदेश के कई हिस्‍सों में शनिवार को बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं. कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने के भी आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया है. दरअसल, हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्र‍िय होने की बात कही जा रही है. माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान, दिल्‍ली-एनसीआर के साथ ही इसका असर उत्‍तर प्रदेश में भी पड़ेगा. इसी के चलते प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है. इस दौरान हवा की रफ्तार भी समान्‍य से कुछ ज्‍यादा रह सकती है. उच्‍च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसमी बदलावों के कारण उत्‍तर प्रदेश में पिछले कुछ हफ्तों से मौसम में लगातार बदलाव आ रहे हैं.

उच्‍च पर्वतीय राज्‍यों के मौसम में बदलाव का असर देश के मैदानी हिस्‍सों पर भी पड़ने की संभावना है. उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पर्वतीय राज्‍यों में मौसम के बदले तेवर का असर अन्‍य प्रदेशों के साथ ही उत्‍तर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञानियों का मानना है कि इसके चलते उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में शनिवार को बारिश हो सकती है. अधिकांश जगहों पर हल्‍की बारिश के ही आसार जताए गए हैं, लेकिन कुछ स्‍थानों पर मध्‍यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. वहीं, प्रदेश के अन्‍य हिस्‍सों में आंशिक या पूरी तरह से बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने कुछ दिनों पहले भी अलर्ट जारी कर उत्‍तर प्रदेश में 5 मार्च तक बारिश की संभावना जताई थी.

अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान

उत्‍तर प्रदेश समेत तमाम मैदानी राज्‍यों से सर्दी के मौसम की विदाई लगभग हो चुकी है. देर रात और अहले सुबह में हल्‍की ठंडक महसूस की जा रही है. इसकी मुख्‍य वजह अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में वृद्धि है. प्रदेश में अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान डबल डिजिट में पहुंच चुका है. कड़कड़ाती ठंड और कोहरे का सितम अब लगभग समाप्‍त हो चुका है. दिन में अच्‍छी धूप खिलने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. शनिवार को उत्‍तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 29 तो न्‍यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

मौसम में लगातार बदलाव

पिछले कुछ हफ्तों से उत्‍तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखे जा रहे हैं. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ी प्रदेशों के मौसम में बदलाव का असर उत्‍तर प्रदेश के सीमावर्ती हिस्‍सों के साथ ही पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भी देखा जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई थी, जिसका फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था. गेहूं, चना, प्‍याज, आलू आदि की फसल अभी भी खेतों में ही हैं.