उत्तर पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते लगातार पहाड़ों पर बर्फबारी व बारिश हो रही है। इसके चलते मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। वहीं, मंगलवार को देहात में शाम के समय बारिश से ठंड बढ़ गई। 

मंगलवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे। शाम होते होते मौसम के तेवर बदल गए। शहर में हल्की बूंदाबांदी व देहात में बदरा झमाझम बरसे। मौसम विशेषज्ञ डॉ. यूपी शाही ने बताया कि अगले 48 घंटे तक मेरठ समेत वेस्ट यूपी में ओलावृष्टि के साथ बारिश के आसार हैं।

मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री व न्यूनतम 08.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 87 व न्यूनतम 64 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा की रफ्तार चार किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई। 

283 रहा मेरठ का एक्यूआई
मंगलवार शाम को हुई बूंदाबांदी के बाद मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 283 आ गया, जो कि अभी भी खतरनाक है। बागपत का एक्यूआई 254, गाजियाबाद का 293, मुजफ्फरनगर का 316 व शामली का एक्यूआई 302 दर्ज किया गया।