मेरठ। भगोड़े पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी उनकी पत्नी शमजिदा, दोनों बेटे इमरान, फिरोज समेत 17 आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है। अगले सप्ताह तक चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी। इसके बाद याकूब के स्वजन पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया जाएगा, ताकि 14ए के तहत अवैध कमाई से बनाई संपत्ति को जब्त किया जा सके। इनाम घोषित होने के बाद एसटीएफ के साथ ही अन्य थानों की पुलिस याकूब और उसके बेटों की तलाश में लग गई है। सर्विलांस के जरिए याकूब और दोनों बेटों की जानकारी जुटाई जा रही है। 31 मार्च को याकूब कुरैशी उनकी पत्नी शमजिदा, दोनों बेटे इमरान व फिरोज समेत 14 लोगों पर अवैध तरीके से मीट फैक्ट्री संचालन का मुकदमा दर्ज हुआ था। फैक्ट्री के अंदर से पुलिस ने पांच करोड़ का मीट बरामद किया था। अभी मीट का निस्तारण नहीं हुआ है।
शनिवार को कोर्ट में सुनवाई के बाद अब मीट निस्तारण के लिए 24 जुलाई को सुनवाई होगी। पुलिस अभी तक याकूब उसके दोनों बेटे इमरान, फिरोज व कर्मचारी मुजीब को नहीं पकड़ पाई है। चारों की फरारी पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर याकूब की 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली। साथ ही याकूब, उनके दोनों बेटों व कर्मचारी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। साथ ही किठौर पुलिस ने याकूब कुरैशी समेत 17 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की है। जिसमें 14 आरोपित नामजद है, जबकि तीन आरोपितों के नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में आए थे।
सीओ अमित राय ने बताया कि सभी के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर ली गई है। इंस्पेक्टर के अवकाश पर चले जाने की वजह से चार्जशीट कोर्ट में जमा नहीं हो पाई है। इसी सप्ताह चार्जशीट कोर्ट में जमा कर दी जाएगी। इसके बाद याकूब और उसके स्वजन के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। ताकि 14ए के तहत याकूब की संपत्ति को जब्त किया जा सके। याकूब के अस्पताल और स्कूल के बारे में रजिस्ट्री कार्यालय से रिकार्ड मांगा गया है।