रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह को 22 अप्रैल को  कोरोना होने के कारण गुरुग्राम के आर्टिमिस अस्पताल कराया गया था। उनकी तबीयत कई दिन से खराब चल रही थी। फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण पिछले तीन दिन से वे वेंटिलेटर पर थे। गुरुवार सुबह उनका निधन गया।

कोविड प्रोटोकॉल के कारण उनका अंतिम संस्कार गुरुग्राम में किया गया। उनके सुपुत्र रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुखाग्नि दी। दुख के इस क्षण में चौधरी अजीत सिंह की पुत्रवधू चारु चौधरी, दामाद विक्रम आदित्य सिंह और शैलेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे। चौधरी अजित  सिंह के निधन पर हर तरफ शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

उधर, चौधरी अजित सिंह के निधन का समाचार पाते ही किसानों में शोक की लहर दौड गई। बडी संख्या में रालोद कार्यकर्ता तथा किसान उनके अंतिम दर्शन करते तथा उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होने की तैयारी करने लगे। इसी बीच जयंत चौधरी ने ट्विट कर लोगों से अपने घरों में ही रहने ओर वहीं से चौधरी साहब को श्रद्धांजलि देने की अपील की।

मुजफ्फरनगर में भी पार्टी नेता व कार्यकर्ता सरकुलर रोड स्थित कार्यालय पर एकत्र होकर दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे थे, मगर जयंत चौधरी के आह्वान के बाद उन्होने पार्टी कार्यालय पर ही चौधरी अजित सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। चौधरी अजित सिंह के अंतिम संस्कार की तस्वीर देखने व परिवार की ओर से जारी की गई अपील पढने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं