प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष तथा किसानों के बडे नेता चौधरी अजित सिंह की रस्म तेरहवीं 18 मई को होगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए चौधरी अजित सिंह की तेरहवीं पर कोई बडा आयोजन नहीं होगा। दिल्ली में उनके निवास पर यज्ञ हवन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य शामिल होंगे। पार्टी की ओर से कहा गया है कि पार्टी से जुडे लोग तथा चौधरी अजित सिंह के प्रति सम्मान रखने वाले लोग अपने स्थानों पर ही कोरोना की गाईडलाईन का पालन करते हुए यज्ञ हवन का आयोजन करें।