नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर। किसान मसीहा एवं राष्ट्रीय लोकदल के दिवंगत अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह को आज उनकी तेरहवीं पर बडी संख्या में लोगां ने अपने घरों में यज्ञ हवन कर श्रद्धांजलि दी। दिल्ली स्थित उनके आवास पर उनके पुत्र जयंत चौधरी ने यज्ञ हवन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विभिन्न जिलों में स्थित पार्टी कार्यालयों के साथ ही लोगां ने अपने घरों में भी हवन आयोजित कर चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो
chaudhary Ajit Singh की तेरहवीं | Jayant Chaudhary ने हवन कर दी श्रद्धांजलि@jayantrld @RLDparty #rld #ChaudharyAjitSingh pic.twitter.com/8KQYbVtuxf
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 18, 2021
राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष ओर किसानों की दमदार आवाज चौधरी अजित सिंह का बीते दिनों कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया था। आज उनकी तेरहवीं पर दिल्ली स्थित उनके आवास पर हवन का आयोजन किया गया, जिसमें उनके पुत्र जयंत चौधरी, पुत्रवधू चारु चौधरी सहित परिवार के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हवन का सीधा प्रसारण राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के फेसबुक पेज पर सुबह नौ बजे से किया गया, जिसे लाखों लोगों ने लाईव देखा ओर चौधरी अजित सिंह को श्रद्धांजलि दी। लोगों से भी आह्वान किया गया था कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी अपने-अपने घरों में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हवन करें, जिसके चलते बडी संख्या में लोगों ने अपने घरों में ही चौधरी अजित सिंह की आत्मा की शांति के लिए हवन किए।