मेरठ. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी बी.एड परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी हो जाएंगे। बता दें, कि विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं का आयोजन 22 जून 2022 से करने जा रही है। सीसीएसयू जब अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर देगा तब वेबसाइट के जरिये शाम तक डाउनलोड किया जा सकेगा।

गौरतलब है कि, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी बी.एड परीक्षा 22 जून से दो पालियों में आयोजित करने जा रही है। पहली 11 बजे से 2 बजे तक और 3 से 6 बजे की पाली में प्रस्तावित है। सीसीएसयू की बीएड प्रथम और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 88 केंद्रों पर आयोजित होंगी। इस परीक्षा में करीब एक लाख से अधिक छात्र बैठेंगे। परीक्षाओं के साथ ही बीएड प्रैक्टिकल की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी की तरफ से कॉलेजों से शिक्षकों के नाम मांगे गए हैं। इस परीक्षा के मद्देनजर 44 कॉलेजों को 11 नोडल केंद्रों से जोड़ा गया है। परीक्षा के लिए सबसे अधिक 31 केंद्र मेरठ में होंगे। इसी तरह, गाजियाबाद में 12, बुलंदशहर में 10, हापुड़ और मुजफ्फरनगर में चार-चार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 8, बागपत में 7, शामली में 2 और सहारनपुर में 10 केंद्रों पर परीक्षाएं होंगी।