मेरठ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल पूरी ताकत के साथ लगे हुए हैं। वहीं आज दो बड़े नेता मेरठ की जनता का साधने आ रहे हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मलियाना आंबेडकर पार्क में जनसभा करेंगे तो वहीं चौधरी जयंत सिंह सिवालखास विधानसभा के जनसभा करेंगे।

पहले चरण के चुनाव के लिए भाजपा ने ताकत झोंक दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मलियाना आंबेडकर पार्क में जनसभा करेंगे। सीएम योगी हेलीकॉप्टर से मलियाना में अपेक्स साउथ सिटी के पास बनाए हेलीपैड पर शाम साढ़े तीन बजे पहुंचेंगे। यहां से सीधे कार्यक्रम स्थल जाएंगे और चार बजकर 20 मिनट तक मलियाना में ही रहेंगे।

इसके बाद हेलीकॉप्टर से हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेरठ में ये पांचवीं जनसभा होगी। इससे पहले कैंट विधानसभा क्षेत्र में उनका रोड शो हो चुका है, हस्तिनापुर, सिवालखास और किठौर में जनसंवाद कर चुके हैं। वहीं रविवार देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां चलती रहीं।

रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह कैंट और सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में आज चुनावी जनसभा करेंगे। पार्टी के प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे जयंत का हेलीकॉप्टर परतापुर हवाई पट्टी पर लैंड करेगा। यहां से वे कार द्वारा कैंट विधानसभा प्रत्याशी मनीषा अहलावत के लिए कंकरखेड़ा स्थित तुलसी कॉलोनी के सामने प्रस्तावित जनसभा में पहुंचेंगे।

इसके बाद वे सिवालखास प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद के लिए रोहटा गांव में जनसभा करेंगे। रोहटा के बाद जयंत बागपत के ढिकौली में जनसभा करने के लिए रवाना हो जाएंगे। सुनील रोहटा ने बताया कि दोनों जगह जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गई है।