मेरठ। मेरठ में बुधवार को चीनी मांझे ने फिर से एक युवक की जान ले ली। इससे पहले भी मेरठ में कई लोगों की चीनी मांझे से जान जा चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी आंखें मूंदकर बैठे हैं।

रेलवे रोड थाना क्षेत्र के रामताल वाटिका के पास चीनी मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार गौरव राजपूत 26 वर्षीय की गर्दन कटने से मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भिजवा दिया है।

बताया गया कि मृतक दीवाना स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। हादसे की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।