चित्रकूट जेल से प्राप्त सूचना के अनुसार जिला जेल चित्रकूट की उच्च सुरक्षा बैरक में निरुद्ध अंशु दीक्षित पुत्र जगदीश जिला जेल सुल्तानपुर से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित होकर चित्रकूट में निरूद्ध था. उसने शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे सहारनपुर से प्रशासनिक आधार पर आए बंदी मुकीम काला और वाराणसी जिला जेल से प्रशासनिक आधार पर आए मेराज अली को असलहे से गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान उसने 5 अन्य बंदियों को अपने कब्जे में कर लिया और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा. उसके पास असलहा था ऐसे में जिला प्रशासन को सूचना दी गई।
चित्रकूट के डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और बंदी को नियंत्रित करने का बहुत प्रयास किया. लेकिन वह 5 अन्य बंदियों को भी मार देने की धमकी देता रहा. पुलिस के अनुसार उसकी आक्रामकता तथा जिद को देखते हुए पुलिस द्वारा कोई विकल्प ना देखते हुए फायरिंग की गई, जिसमें अंशु दीक्षित भी मारा गया. कुल 3 बंदी इस घटना में मरे हैं।
कारागार में तलाशी कराई जा रही है. जिलाधिकारी और एसपी मौके पर मौजूद हैं. घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. फिलहाल कारागार में शांति है तथा स्थिति नियंत्रण में है। जानिए मुकीम काला का आपराधिक इतिहास, साथ ही कहां तक फैली थी उसके गिरोह की जडें, नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं