नई दिल्ली. आगामी 19 जून को क्लैट एग्जाम होना हैं। अब चूंकि परीक्षा में बेहद कम समय बचा है तो ऐसे में आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से स्टूडेंट्स इस नेशनल लेवल लॉ एंट्रेंस एग्जाम में सफलता पा सकते हैं तो आइए जानते हैं टिप्स।
पिछले कुछ महीनों में आपने इस नेशनल लेवल लॉ एंट्रेंस एग्जाम के लिए नोट्स तैयार किए होंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि, उन्हीं नोट्स से स्टडी करें। स्टूडेंट्स चाहें तो खुद के शार्ट्स नोट्स बनाकर भी तैयारी कर सकते हैं, जिसमें वे महत्वपूर्ण टॉपिक्स लिखकर उन्हें तैयार कर सकते हैं।
किसी भी परीक्षा के लिए रिवीजन या फिर कहें कि अंतिम समय बेहद महत्वपूर्ण होता है। दरअसल, इस वक्त हम एग्जाम के लिए अंतिम फेज में होते हैं और लास्ट मिनट की तैयारी करते हैं। ऐसे में कई बार स्टूडेंट्स कुछ फ्रेश टॉपिक्स भी पढ़ने लग जाते हैं, जिससे वे कंफ्यूज हो सकते हैं। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि, वे किसी नए टॉपिक्स को पढ़ने से बचें, जिससे वे पुराने टॉपिक्स को ही रिवीजन करके एग्जाम में अच्छे परफॉर्म कर सके।
अक्सर प्रश्न पत्र में देखा जाता है कि छात्र-छात्राएं चाहकर भी कंप्लीट पेपर नहीं करते हैं। इसकी वजह है कि उनकी स्पीड पेपर में कम पड़ जाती है। इसके लिए जरूरी है कि स्टूडेंट्स CLAT का सैंपल पेपर और मॉक टेस्ट सॉल्व करें। ऐसा करने से अभ्यर्थी अपनी स्पीड को बेहतर कर सकते हैं, जिससे उन्हें एग्जाम में सफलता पाने में मदद कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को अपने दस्तावेजों जैसे CLAT एडमिट कार्ड, फोटो आईडी प्रूफ सहित मेडिकल डॉक्यूमेंट्स तैयार रखना होगा, जिससे वे परीक्षा के दौरान उन्हें लाना होगा।