मेरठ। सहारनपुर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब मेरठ का निरीक्षण व विकास कार्यों की समीक्षा के लिए आ रहे हैं। तमाम विभाग मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। योगी कमिश्नरी सभागार में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद रैपिड की वर्कशाप, लोहिया नगर में बनाए बस चार्जिंग स्टेशन आदि का निरीक्षण भी करेंगे। अधिकारी मुख्यमंत्री का मिनट दर मिनट कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं।
25 या 26 अगस्त को मेरठ आ सकते हैं मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहतर कार्यप्रणाली व विकास कार्यों की गति प्रदान करने के लिए निरीक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। सहारनपुर मंडल के बाद अब मेरठ मंडल की समीक्षा करने आ रहे हैं। हालांकि अभी मुख्यमंत्री का आधिकारिक निरीक्षण कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। लेकिन मौखिक रूप से मिले निर्देशों के अनुसार मुख्यमंत्री 25 या 26 अगस्त को मेरठ आ सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए तमाम विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है।
सोमवार को अधिकारी मुख्यमंत्री का मिनट दर मिनट कार्यक्रम तय करने में जुटे रहे। हालांकि कार्यक्रम को अंतिम रूप 24 अगस्त को उच्चाधिकारियों के साथ मंथन कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा कमिश्नरी सभागार में करेंगे। इसके बाद पीएसी में हो रहे भवन निर्माण, लोहिया नगर में बनाए गए बस चार्जिंग स्टेशन और रैपिड की वर्कशाप का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण को लेकर सभी विभागों को सूचना देकर तैयारी पूर्ण करने के लिए कहा गया है।
व्यवस्था बनाने में जुटे अधिकारी
मुख्यमंत्री के आगमन व निरीक्षण को देखते हुए डीएम दीपक मीणा व सीडीओ शशांक चौधरी सोमवार को निर्माणधीन परियोजनाओं की जांच के लिए निकले। दोनों अधिकारियों ने छठी वाहिनी पीएसी में बन रहे आवासीय परिसर, पल्लवपुरम फेस-2 में निर्माणाधीन पुलिस स्टेशन, निर्माणाधीन नवीन ममता राजकीय मानसिक मंदित विद्यालय (बालक), परतापुर मेरठ, कमालपुर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन आवासों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही कार्यदायी संस्था एवं विभागीय अधिकारियों से निर्माणाधीन परियोजनाओं के संबंध में जानकारी लेकर समय से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा कमालपुर स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट व दुल्हैडा स्थित क्षेत्रीय कार्यशाला परिवहन निगम का निरीक्षण कर निर्देश दिए।
Edited By: Taruna Tayal