बरेली. भ्रष्टाचार के मामले में सीएम योगी आदित्यानाथ का चाबुक एक बार फिर चला है। भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच के बाद बरेली में पूर्ति विभाग के एआरओ (क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी) को सस्पेंड कर दिया गया। डीएम ने एसडीएम से मामले की जांच कराई थी, जो सही पाई गई। इसके बाद डीएम ने शासन को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। शासन से एआरओ को सस्पेंड कर डीसी कार्यालय आगरा से अटैच कर दिया गया।
दरअसल, शिकायत मिल रही थी कि मीरगंज तहसील के एआरओ धर्मेंद्र कुमार सिंह अपने कुछ खास कोटेदारों को अतिरिक्त लाभ पहुंचा रहे हैं। इसकी शिकायत मीरगंज विधायक डा. डीसी वर्मा ने जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी से की थी। इसके बाद डीएम ने एसडीएम बहेड़ी को जांच सौंपी थी।
एसडीएम की जांच में एआरओ पर लगाए गए आरोप सही पाए गए। उसके बाद एसडीएम ने अपनी रिेपोर्ट डीएम को भेज दी थी। पूरे प्रकरण में डीएम ने एआरओ पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा था। सोमवार को शासन ने एआरओ को सस्पेंड करते हुए उन्हें आगरा डीसी कार्यालय से अटैच कर दिया।