मेरठ: मेरठ के थाना दौराला इलाके में कोल्ड स्टोरेज का लिंटर गिरने से करीब 50 मजदूर उसके नीचे दब गए हैं। बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से कोल्ड स्टोरेज का लिंटर गिर गया। इससे पहले कहा जा रहा था कि मरम्मत का काम चल रहा था जिसकी वजह से हादसा हुआ है। मलबे से कुछ लोगों को निकाला गया है। फिलहाल, 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, संख्या बढ़ सकती है। हादसे की सूचना पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान और मनिंदर विहान भराला भी मौके पर पहुंचे हैं।
मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक चंद्र वीर के कोल्ड स्टोरेज जनशक्ति कोल्ड स्टोर प्रा.लि. में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया है। कोल्ड स्टोर में रखा बॉयलर अचानक फटने के कारण कोल्डस्टोर का लेंटर गिर पड़ा। वहीं कोल्ड स्टोर में अमोनिया का रिसाव हुआ है। लेंटर गिरने से करीब 50 से अधिक मजदूर दब गए हैं। वहीं 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो चुकी है।
#BREAKING Meerut के थाना दौराला इलाके में कोल्ड स्टोरेज का बॉयलर फटने से गिरा लेंटर 50 से ज्यादा मजदूर दबे होने की आशंका, कई की मौके पर मौत@NavbharatTimes pic.twitter.com/FC1NvfzOKf
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) February 24, 2023
मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंच चुकी है। स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है। कई एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी मौके पर बुलाई गई है। अस्पताल तक लोगों को पहुंचाने के लिए कॉरिडोर बनाया जा रहा है। मेडिकल और आसपास के निजी अस्पतालों की इमरजेंसी भी हाई अलर्ट पर रखी गई है। मेरठ जिलाधिकारी और एसएसपी ने एनडीआरएफ की टीम भेजने के लिए शासन से मांग की है। एनडीआरएफ की टीम मेरठ के लिए रवाना हुई ।