भारत में ठंड, कोहरा और शीतलहर का कहर जारी रहने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है. पश्चिमी हिमालय में 24 और 26 दिसंबर तक दो पश्चिमी विक्षोभों के पहुंचने की संभावना है. जिससे हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
यूपी का मौसम
उत्तर भारत के विभिन्न जिलों में ठंड का कहर जारी है. राजधानी लखनऊ सहित पूरे यूपी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं प्रयागराज की बात की जाए तो 2 दिन पहले पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. हालांकि दिन में निकल रही धूप ने ठंड से थोड़ी राहत जरूर दी है. दिन में गुनगुनी धूप के बाद सूरज ढलते ही गलन बढ़ जा रही है.
बिहार का मौसम
बिहार में दो पश्चमी विक्षोभ आगे बढ़ रहे है. उनके गुजर जाने के बाद यानी अगले हफ्ते में ठंड फिर लौटेगा. फिलहाल, बिहार में कुछ इलाकों में शीतलहर की स्थिति बनी है. हालांकि, समुद्र सतह से एक किमी के ऊपर पुरवैया हवा का प्रवाह फिर शुरू हो गया है. यह विक्षोभ की वजह से है.
झारखंड के मौसम का पूर्वानुमान
झारखंड में शीतलहर चल रही है. राजधानी रांची में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बुधवार को पूरे राज्य का सबसे कम तापमान कांके में दर्ज किया गया. जहां न्यूनतम तापमान 1 डिग्री तक गिर गया. वहीं, रांची का औसत तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया.
पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी
मौसम विभाग ने कहा है कि पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ 24 दिसंबर को और दूसरा 26 दिसंबर को आयेगा. इसके असर से 24 से 29 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा कुछ जगहों पर हो सकती है. बर्फबारी भी हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना
अगले 24 घंटे के मौसम के पूर्वानुमान की बात करें, तो जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. पहाड़ी इलाकों में हिमपात की भी संभावना स्काईमेट ने जतायी है. पूर्वोत्तर में भी हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है. कहा गया है कि आने वाले 48 घंटे के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के बाद देश के पूर्वी हिस्से में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि हो सकती है.
भारत में ठंड, कोहरा और शीतलहर का कहर जारी रहने का अनुमान है. पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है. पश्चिमी हिमालय में 24 और 26 दिसंबर तक दो पश्चिमी विक्षोभों के पहुंचने की संभावना है. जिससे हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.