नई दिल्ली। लोगों की सेफ्टी को देखते हुए जो कोई भी रोड पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक के नियमों को तोड़ता है तो उसका चालान काटना तो आम बात है। कई बार आपका चालान कट जाता है, लेकिन आपको पता भी नहीं चलता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे चेक करें कि आपकी गाड़ी पर कोई ट्रैफिक चालान पेंडिंग तो नहीं है।
भारत सरकार ने सड़क सुरक्षा को देखते हुए हाल के दिनों में मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन किया है। अगर आप ओवर-स्पीडिंग, रेड लाइट जंपिंग, गलत पार्किंग करते हैं तो आपका चालान कट जाता है। कई बार पता भी नहीं चलता कब चालान कट जाता है, इसलिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करके ट्रैफिक चालान पेंडिंग है या नहीं वो देख सकते हैं।
इसे चेक करने के लिए आपको सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in/ पर लॉग इन करना होगा इसके बाद ‘Get Challan Details’ पर क्लिक करें। वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर जैसे डिटेल्स भरें, क्योंकि आपको चालान की डिटेल्स को जानने के लिए जानकारी देनी होगी।
डेडिकेटेड पेज पर आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर या इंजन नंबर जैसी जानकारी देनी होगी। इसके बाद इनपुट और कोड डाले, इसके बाद डिटेल्स पर क्लिक करें। नेक्स्ट पेज पर ई-चालान के सभी डिटेल्स को आप देख सकते हैं। अगर आपका कोई चालान पेंडिंग होगा तो आपको पोर्टल पर दिख जाएगा।
ये पोर्टल चालान का ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा भी देता है। ऑनलाइन लेनदेन शुरू करने के लिए बस ‘अभी भुगतान करें पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आप आराम से इसे भर सकते हैं। जैसे आप चालान भर देगे, आपके पास इसकी रसीद आ जाएगी।
जनता की सुविधा को देखते हुए सरकार ने पारदर्शी बनाने के लिए ई-चालान की शुरुआत की थी। आजकल डिजिटल को सरकार द्वारा काफी सपोर्ट भी मिल रहा है और कोविड के बाद से ही इसमें काफी तेजी आ गई है, लोग आराम से घर बैठे चालान भर सकते हैं।