परीक्षितगढ़। पैदल अपने गांव नारंगपुर जा रहे निजी बस के परिचालक को रविवार रात परीक्षितगढ़-आसिफाबाद मार्ग स्थित अमरसिंह पुर चौराहे के पास बाइक सवार युवक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस घायल को लेकर सीएचसी पहुंची चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र ने बाइक सवार युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गांव नांरगपुर निवासी ललित (55) पुत्र शिवचरण मेरठ-आसिफाबाद मार्ग पर चलने वाली निजी बस पर परिचालक था। रविवार रात करीब 10 बजे परीक्षितगढ़ बस छोड़कर अपने गांव पैदल जा रहा था। वह अमरसिंहपुर चौराहे के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही बाइक के चालक नवीन पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव किठौली थाना जानी ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस व परिजन घायल को सीएचसी पर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बड़े बेटे रवि कुमार ने उक्त बाइक सवार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मृतक की मौत से पत्नी कौशल, पुत्र रवि, अभिषेक, अंकुश व पुत्री नूतन व नीतू के अलावा अन्य परिजनों का रोकर बुरा हाल है।