अमरोहा| राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा में सिपाही पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। थानेदार पर भी समझौता करने का दवाब बनाया। दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अंकित सैनी के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता एसपी ऑफिस पहुंचे। यहां एसपी कुंवर अनुपम सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि 19 सितंबर को ढबारसी में परंपरागत तरीके से गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा निकल जा रही थी।

इसमें संगठन के लोग शामिल थे। इस दौरान ढबारसी पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही ने राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर अभद्र टिप्पणी कर दी। गाल-गलौज करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया। अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर गणेश चतुर्थी की शोभायात्रा में बाधा डालने का कार्य किया।

इतना ही नहीं उसी दिन रात 11 बजे आदमपुर थानाध्यक्ष ने संगठन के जिला मंत्री दीपांशु कश्यप के दादा को हिरासत में लेकर फैसला करने के लिए दबाव बनाया। घटना के बाद लोगों में रोष व्याप्त है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि संबंधित पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा।

इस दौरान सचिन राणा, गौरव गिरी, अनिल सिंह, सोविंदर राणा, तुषार कश्यप, प्रीत गोस्वामी, टीनू गोस्वामी, प्रिंस गोस्वामी, परमदीप, विनय दिवाकर, विवेक, निशांत राणा आदि मौजूद रहे।