सहारनपुर। शामली-अंबाला छह लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण नवंबर से शुरू होगा। इसके लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने तैयारी शुरू कर दी है। यह एक्सप्रेसवे जनपद की नकुड़ तहसील क्षेत्र के 32 ग्रामों से होकर गुजरेगा। इसके लिए 24 ग्रामों के किसानों की जमीन अधिग्रहण कर ली गई है। प्रशासन की ओर से किसानों को मुआवजा देने का कार्य शुरु हो गया है।

जनपद को एक और एक्सप्रेसवे मिलेगा। भारतमाला परियोजना के तहत उत्तर, प्रदेश, हरियाणा और पंजाब को जोड़ने वाला शामली-अंबाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा डेढ़ साल पहले की गई थी। करीब 3660.80 करोड़ की लागत में तैयार होने वाला यह एक्सप्रेसवे शामली के थानाभवन से लेकर अंबाला तक 121 किलोमीटर लंबा और छह लेन का बनेगा। यह एक्सप्रेसवे सहारनपुर जनपद के भी 32 ग्रामों से होकर गुजरेगा। जिले में यह एक्सप्रेेसवे करीब 36 किलोमीटर का बनेगा। इसके बाद यमुना पार कर हरियाणा के करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र से होकर अंबाला जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर के यात्री सीधे अंबाला, चंडीगढ़ और पंजाब जा सकेंगे। एनएचआईए ने इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। नवंबर में इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

190 हेक्टेयर भूमि होगी अधिग्रहण
जनपद के 32 ग्रामों के किसानों की 190 हेक्टेयर भूमि इस एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहण की जाएगी। अभी तक प्रशासन की ओर से 24 ग्रामों की भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। जहां पर किसानों को मुआवजा देने शुरू कर दिया है। आठ ग्रामों में एनएचआईए ने धारा-3ए का प्रकाशन कराया है।

इन ग्रामों से होकर गुजरेगा नया हाईवे
मधोपुर, मोहम्मद गुर्जर, जोगीपुरा, सनौली, बीरानपुर, जुगहेरी, बेरखेड़ी हिंदु, पापड़ी, तीतरों, तबरकपुर, रामराय खेड़ी, गंगोह मजबता देहात-2, मुबारकपुर, बालू, बाडी माजरा, भोगी माजरा, सादीकपुर, रसूलपुर गुर्जर, रानीपुर बरसी, सहसपुर जट, सलारपुरा, सांघाठेड़ा, कलसी, सालियर, फतेचंदपुर, खानपुर गुर्जर, चाऊ सहसपुर, डाला मजरा, कम्हेडा, बढ़नपुर, जमालाबाद।

शामली- अंबाला ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे की निर्माण की तैयारी कर ली गई है। छह लेन का यह एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। नवंबर में एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। सहारनपुर जनपद में 24 ग्रामों की भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो गया है। बाकी की जमीन जल्द अधिग्रहण की जाएगी।