शामली। मेरठ-करनाल हाईवे के 89 रेलवे फाटक पर उपरिगामी पुल निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सेतु निगम शामली चीनी मिल की चार हजार वर्ग मीटर भूमि का बाजार मूल्य और सर्किल रेट का सत्यापन कराएगा। लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद लोक निर्माण विभाग की टीम इसकी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सेतु निगम को सौपेंगे। शामली शहर से गुजर रहे मेरठ-करनाल हाईवे के 89 रेलवे फाटक पर उत्तर रेलवे और राज्य सरकार की मद्द से उपरिगामी पुल का निर्माण प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री गत 26 फरवरी को दिल्ली से ऑनलाइन उपरिगामी पुल की आधार शिला रख चुके हैं।

इस उपरिगामी पुल निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने सर्विस लेन और अंडरपास निर्माण के लिए शामली चीनी मिल से चार हजार वर्ग मीटर भूमि खरीदने के लिए प्रपोजल दिया था। शामली चीनी मिल ने चार हजार वर्ग मीटर भूमि का 90 करोड़ रुपये का प्रपोजल उत्तर प्रदेश सेतु निगम को पिछले सप्ताह दिया है। उत्तर प्रदेश सेतु निगम के सहायक अभियंता तेजप्रताप गुप्ता ने बताया कि शामली चीनी मिल की ओर से चार हजार वर्ग गज मीटर भूमि का सत्यापन लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की टीम से लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद कराया जाएगा। सत्यापन के बाद डीएम शामली रविंद्र सिंह से विचार विमर्श के बाद संयुक्त एस्टीमेट बनाकर उत्तर रेलवे को भेजा जाएगा।