लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बीच में कोरोना वायरस संक्रमण ने भी गति पकड़ ली है। प्रदेश में शनिवार को 6411 नए संक्रमित मिले हैं। इसी बीच में सरकार ने दस जनवरी से सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज को बंद करने की घोषणा की है। सभी जगह पर ऑनलाइन क्लास चलेंगी।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से प्रसार के बीच में ओमिक्रान भी गति पकड़ चुका है। प्रदेश में बीते 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार 6411 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी दौरान छह संक्रमितों की मौत भी हो गई है। प्रदेश में अब एक्टिव केस बढ़कर 18551 हो गए हैं। नए केस 6411 मिले हैं जबकि 171 लोग इसके संक्रमण से बाहर भी आए हैं।
बीते 24 घंटे में ही संक्रमितों की संख्या में डेढ़ गुणा की बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को 4228 नए संक्रमित मिले थे। सबसे ज्यादा 1141 नए संक्रमित गौतम बुद्ध नगर में मिले हैं। लखनऊ में 876, गाजियाबाद में 683, मेरठ में 636 और वाराणसी में 337 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18551 हो गई है। इनमें से 18184 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में 2.20 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। अब तक कुल 9.44 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। अब तक कुल 17.29 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.88 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट घटकर 97.6 प्रतिशत पर पहुंच गया है। छह संक्रमितों की कोरोना से मौत हुई है। करीब छह महीने बाद एक दिन में इतने संक्रमितों की मौत हुई है। 17 जुलाई 2021 को एक दिन में इतने रोगियों की मौत हुई थी। अब तक कुल 22924 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मृत्यु दर 1.3 प्रतिशत है।
इस दौरान भी कोरोना से संक्रमित 97 प्रतिशत लोग घर पर इलाज करा रहे हैं। 11959 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में हफ्ते भर में संक्रमितों की संख्या में दस गुणा की बढ़ोतरी हुई है1 सभी जिलों में कोविड कंट्रोल रूम में डाक्टरों का पैनल तैनात कर टेली कंसलटेंसी की मदद से संक्रमितों को परामर्श दिलाया जा रहा है।
प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के उम्र के बच्चों के टीकाकरण अभियान के पांचवें दिन तक 12 प्रतिशत किशोरों ने वैक्सीन लगवाई है। 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बीच की उम्र के कुल 1.40 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। अब तक 17.20 लाख लोगों ने टीके लगवा लिए हैं। तीन जनवरी से इन्हें वैक्सीन लगाएं जाने की शुरुआत हुई थी। किशोरों में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब तक 12 प्रतिशत से अधिक किशोर टीका लगवा चुके हैं।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद पुलिसकर्मियों को कोरोना के टीके भी अभियान की तरह लगवाए जा रहे हैं। अब तक दो लाख से अधिक को दूसरी डोज भी लग चुकी है। साथ ही बूस्टर डोज को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। चुनाव ड्यूटी में कर्मियों को मुस्तैद करने से पहले उनकी सेहत का हाल भी लिया जा रहा है। बुजुर्ग व बीमार कर्मी फील्ड ड्यूटी से दूर रखे जाएंगे।
इन पांच जिलों में सर्वाधिक संक्रमित
जिला कुल संक्रमित
गौतम बुद्ध नगर 3527
लखनऊ 2573
गाजियाबाद 2428
मेरठ 1832
वाराणसी 886
प्रदेश में कब कितने सक्रिय केस
तारीख सक्रिय केस
आठ जनवरी 18551
सात जनवरी 12327
छह जनवरी 8224
पांच जनवरी 5158
चार जनवरी 3173
तीन जनवरी 2261