मेरठ.कोरोना की चौथी लहर मेरठ में दस्तक दे चुकी है। जिले में पिछले एक महीने में 57 मरीजों में कोरोना संक्रमण मिला है। सभी मरीज स्थानीय हैं इनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। ये सभी मरीज मेरठ में रहकर ही संक्रमित हुए। संक्रमित होने वालों में कुछ स्कूली छात्र भी शामिल हैं। वहीं एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी अप्रैल में जिले में हो चुकी है।

RTPCR में आ रहा ज्यादा संक्रमण
जिले में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अप्रैल महीने में जो 57 मरीजों में कोरोना संक्रमण मिला है उसमें आधे मरीज वो हैं जिनका आरटीपीसीआर पॉजिटिव आया और कोरोना संक्रमण के बारे में पता चला। एंटीजन टेस्ट में कोई संक्रमित नहीं मिला। मेडिकल अस्पताल की लैब में 34 मरीजों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि प्राइवेट लैब में 23 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

70 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत
कोरोना की चौथी लहर में यूपी में अब तक दो मौतें हो चुकी हैं। पहली मौत अमरोहा में और दूसरी मौत मेरठ में हुई है। मेरठ में मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान एक 70 वर्षीय कोरोना पीड़ित की मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार बुजुर्ग सांस की बीमारी से पीड़ित था। तबियत बिगड़ने पर उसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दूसरे दिन ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। जांच में बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव आया था।

पल्हेड़ा में सबसे ज्यादा मिला संक्रमण
मेरठ में देहात और शहरी क्षेत्र में कोरेाना की जांचें चल रही हैं उसमें सबसे ज्यादा संक्रमित मामले पल्हेड़ा में सामने आए हैं। पिछले 1 महीने में पल्हेड़ा में 9 कोरोना मरीज मिले हैं। अब्दुल्लापुर में 4, कैंट में 3, जयभीमनगर में 8, कसेरुबक्सर में 5, कुंडा में 4, लल्लापुरा में 2, मलियाना में 1, नगलाबट्टू में 4, पुलिस लाइन में 1, रजबन 5, साबुनगोदाम 1, संजय नगर 2, शकूर नगर 2, तारापुरी 1 और जाहिदपुर में 1 संक्रमित मिला है। शहरी क्षेत्र में कुल 53 संक्रमित मरीज मिले हैं। देहात में एक महीन में 4 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। इसमें भूडबराल में 1, दौराला में 1, माछरा और रजपुरा में भी 1-1 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।