उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के 12 ब्लॉक और कलक्ट्रेट में नामांकन प्रक्रिया आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई। शाम पांच बजे तक चलने वाली प्रक्रिया में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कलक्ट्रेट में चार जगह नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं। वहीं ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, बीडीसी सदस्य के लिए ब्लॉक स्तर पर नामांकन किए जा रहे हैं। उधर, नामांकन के दौरान तीन प्रत्याशी समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

सरधना खंड विकास कार्यालय पर नामांकन प्रक्रिया सुबह ही शुरू हो गई। वहीं मवाना विकास खंड पर नामांकन करने वाले लोग काफी कम संख्या में पहुंचे हैं। एसडीएम मवाना ने ब्लॉक माछरा पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उधर, ब्लॉक रोहटा में सीडीओ शशांक चौधरी ने नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया।

इसके अलावा हस्तिनापुर खंड विकास कार्यालय पर नामांकन की प्रक्रिया सुबह ही शुरू हो गई। वहीं खंड विकास कार्यालय तक पहुंचने के लिए पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। खंड विकास कार्यालय के पास दो-दो बैरियर लगाए गए हैं। ग्राम पंचायत चुनाव के लिए खंड विकास कार्यालय पर कड़ी सुरक्षा के बीच सघन चेकिंग के बाद ही प्रत्याशियों को नामांकन के लिए प्रवेश दिया जा रहा है। एक प्रत्याशी के साथ सिर्फ एक प्रस्तावक को अंदर जाने की अनुमति है। बाकी लोगों को पुलिस द्वारा बाहर भेजा जा रहा है।

त्रिस्तरीय चुनाव के लिए मंगलवार को प्रधान पद, बीडीसी एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों ने सुबह नौ बजे ब्लॉक कार्यालय पर पहुंचकर पर्चा दाखिल किया। लाइन में लगे प्रत्याशियों के साथ मात्र दो ही व्यक्तियों को अंदर प्रवेश करने दिया गया। नामांकन के दौरान एक महिला सहित दो प्रधान पद के प्रत्याशी चितलवाना शेरपुर से मुनेश, बाबू व बीडीसी प्रत्याशी पप्पू ग्राम पुट्टी समेत मुजम्मिल ग्राम पुट्टी, शीशराम ग्राम खटकी, वेद प्रकाश गिरी ग्राम खटकी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोरोना पॉजिटिव को वेटिंग रूम में आउटलेट कर दिया।