इसी बात को लेकर बीते कई दिनों से पत्नी और परिजनों में झगड़ा चल रहा था। बीते सोमवार को पत्नी के पीहर पक्ष के लोग कोविड-19 वार्ड में आ घुसे और रूपकिशोर के परिजनों से झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान जम कर हाथापाई हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पंखा उठाकर हमला किया। कविड वार्ड के आमदर हुई इस लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया।

जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ जिज्ञासा साहनी ने बताया कि वार्ड के अंदर मरीज के परिजन घुस गए थे और दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ जिसमें स्टाफ को भी लात घूंसे लगे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें वार्ड के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों की भी गलती है जिन्होंने परिजनों को अंदर जाने दिया।