इसी बात को लेकर बीते कई दिनों से पत्नी और परिजनों में झगड़ा चल रहा था। बीते सोमवार को पत्नी के पीहर पक्ष के लोग कोविड-19 वार्ड में आ घुसे और रूपकिशोर के परिजनों से झगड़ा शुरू कर दिया। इस दौरान जम कर हाथापाई हुई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पंखा उठाकर हमला किया। कविड वार्ड के आमदर हुई इस लड़ाई का वीडियो वायरल हो गया।
#corona कोरोना के शिकार पति ने मांगी किडनी तो पत्नी ने पूरी जायदाद, फिर जमकर चले लात-घूसे ओर पंखे देखें वीडियो#CoronavirusIndia #lockdown pic.twitter.com/DWKTS3Ig44
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 14, 2021
जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ जिज्ञासा साहनी ने बताया कि वार्ड के अंदर मरीज के परिजन घुस गए थे और दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ जिसमें स्टाफ को भी लात घूंसे लगे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें वार्ड के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों की भी गलती है जिन्होंने परिजनों को अंदर जाने दिया।