मवाना। कोर्ट के आदेश पर विवादित दुकान सील किए जाने के विरोध में भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाई पर बलकटी से हमला कर दिया। पीड़ित की पत्नी बचाने आई तो उस पर भी बलकटी से जानलेवा हमला किया। पीड़ित ने आरोपी भाई व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दी है।
मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी शानू ने तहरीर में बताया कि पैतृक दुकान को लेकर भाई से विवाद चल रहा है, जो न्यायालय में लंबित है। थाना पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय ने 13 दिसंबर को विवादित दुकान पर सील लगाने के आदेश दिए थे। इसके अनुपालन में दुकान सील कर दी गई थी। दुकान सील होते समय आरोपी भाई ने उसे तथा परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
बृहस्पतिवार की शाम वह बाइक पर कोटला से अपने घर जा रहा था। इमामबाड़े के पास भाई दो अज्ञात युवकों को लेकर खड़ा था। आरोपी भाई ने हाथ में ली बलकटी दिखाते हुए धमकी दी। आरोपी भाई के दोनों साथियों ने उसकी बाइक को पीछे से पकड़ लिया। आरोपी ने बलकटी से कई वार किए। किसी प्रकार जान बचाने के लिए घर में घुसा तो पत्नी बचाने के लिए आई। आरोपी ने पत्नी को बलकटी मारकर घायल कर दिया। आरोपी केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी है। घायल दंपती ने डाॅक्टरी कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।