शाहजहांपुर| शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र में मंगलवार को दर्दनाक घटना हुई। गांव जगत पिपरथना निवासी राजपाल के 10 वर्षीय पुत्र अजीत और भतीजी पुष्पा (12) की रामगंगा नदी किनारे पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। दोपहर बाद उनके शव गड्ढे से निकाले गए। बच्चों के शवों को देखकर परिवार वाले बिलख पड़े। परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
राजपाल का पुत्र अजीत गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता था। उसकी भतीजी पुष्पा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नवादा मोड़ में कक्षा सात की छात्रा थी। मंगलवार को राजपाल खेत पर जाने से पहले अजीत को स्कूल जाने की बात कहकर निकले थे।
उसने पुष्पा से कहा था कि वह दोपहर में लौटेगा तो उसे कस्तूरबा स्कूल में छोड़ आएगा। उसके आने से पहले ही भाई-बहन घर से निकल गए। दोनों खेलते हुए रामगंगा नदी के किनारे हुए बड़े से गड्ढे के नजदीक पहुंच गए और गड्ढे में गिरने से डूबकर उनकी मौत हो गई। किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना घरवालों को दी। बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।