मेरठ में लिसाड़ीगेट की इंटर की छात्रा को अगवा कर दो युवक होटल में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने छात्रा का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर वीडियो वायरल कर दिया। छात्रा के पिता ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
लिसाड़ीगेट के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी माधवपुरम स्थित कॉलेज में इंटर की छात्रा है। मंगलवार सुबह छात्रा अपने पिता के साथ एसएसपी ऑफिस पर पहुंची। छात्रा ने आरोप लगाया कि 14 दिसंबर को लिसाड़ी गांव निवासी तालिब और उसका दोस्त मोहसिन उर्फ मोमीन उसे अगवा करके दिल्ली रोड स्थित होटल सैंडलवुड ले गए। दोनों युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया। किसी को कुछ बताने पर जान से मारने और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
पीड़िता ने हिम्मत दिखाई और उनके सामने झुकी नहीं। उसने अपने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने आरोपियों से वीडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन वे नहीं माने। सोमवार को छात्रा की वीडियो वायरल कर दिया। एसएसपी के निर्देश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म व आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने पुलिस की टीम गठित की और दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने होटल में जाकर साक्ष्य भी जुटाए।
आरोपी ने एक साल पहले भी छात्रा से किया था दुष्कर्म
पुलिस के मुताबिक जांच में सामने आया है कि पीड़िता और आरोपी तालिब की पहले दोस्ती थी। तालिब ने छात्रा के घर में घुसकर एक साल पहले भी दुष्कर्म किया था। आरोपी ने पहले भी फेसबुक पर वीडियो वायरल कर दिया था। इस घटना से पीड़ित परिवार काफी आहत था। छात्रा भी दहशत में थी और उसकी पढ़ाई छूट गई थी। वह कॉलेज जाने से भी डरने लगी थी। आरोपी पीड़ित परिवार पर टिप्पणी भी करता था। अब आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर यह दुस्साहसिक वारदात की है। एक सप्ताह पहले छात्रा घर के बाहर खड़ी थी, तभी दोनों उसे अगवा करके ले गए थे।
एसएसपी ऑफिस में पीड़िता और उसके पिता पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते रहे। पिता-पुत्री ने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने थाना पुलिस से भी की थी, लेकिन सुनवाई नहीं की। एसएसपी ने शिकायती पत्र देखते ही तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए। इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट के सीयूजी नंबर पर कॉल की और आरोपियों को गिरफ्तार करने को कहा। इसके बाद पुलिस की नींद टूटी।
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि अब होटल पर भी कार्रवाई होगी। छात्रा नाबालिग है, इसके बावजूद होटल वालों ने आरोपियों को कमरा दे दिया। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मांगी है।