सहारनपुर। में सोमवार दोपहर सर्राफ की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बताया गया कि पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं हत्या को अंजाम देकर आरोपी फरार होने की कोशिश कर रहा था लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश की बात सामने आई है।

जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद की नूर बस्ती में सर्राफ कैसर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपी युवक हारून को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। नूर बस्ती निवासी केसर की बस्ती में ही सुनार की दुकान है। बताया गया कि किसी बात को लेकर उसका पास के ही रहने वाले हारून से विवाद चल रहा था। 

बताया गया कि सुबह करीब 11 बजे कैसर अपनी दुकान खोलने के लिए गए थे। इसी दौरान वह दुकान से कुछ दूरी पर चौक में एक साथी से मुलाकात करने के लिए गए थे। इसी दौरान आरोपी ने चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी।