उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी संजीव जीवा व उसके परिजनों की करीब 21 बीघा भूमि कुर्क की है। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
बाबरी थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में कुख्यात बदमाश संजीव जीवा व उसके परिजनों के नाम करीब 21 बीघा जमीन पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने कुर्क कर ली। संजीव जीवा गैंग का बदमाश अनिल उर्फ पिंटू सोमवार रात चेकिंग के दौरान एके-47 और 1300 कारतूस से साथ गिरफ्तार किया गया था।
एसडीएम बृजेश कुमार सिंह, सीओ श्रेष्ठा ठाकुर, बाबरी थाना पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ शुक्रवार दोपहर आदमपुर गांव पहुंचे। वहां जेल में बंद कुख्यात संजीव जीवा और उसके परिजनों की करीब 21 बीघा भूमि की निशानदेही कर कुर्की का बोर्ड लगा दिया।
एसडीएम ने बताया कि संजीव माहेश्वरी उर्फ संजीव जीवा की अपराध के जरिए कमाई गई संपत्ति कुर्क की गई है। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए करीब 21 बीघा भूमि कुर्क कर बोर्ड लगा दिया है।