मेरठ। नौचंदी मेला पूरे शबाब पर है। मेले में हर स्टॉल पर जबरदस्त भीड़ है। शाम से गुलजार होने वाला मेला देर रात सज रहा है। पटेल मंडप में भी कार्यक्रम हो रहे हैं। मेले में आकर्षक झूले सभी को आकर्षित कर रहे हैं। कमल की आकृति में लाइटों से सजा ज्वाइंट व्हील और अपनी ही धुरी पर पेंडुलम की तरह चलने वाला रेंजर और स्लेम्बो झूले लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। शाम ढलते ही आकाश को छूने वाले ज्वाइंट व्हील की सजावट मेले में आकर्षक छटा बिखेर रही है। खान पान की कई दुकानें सज गई हैं।
पटेल मंडप के आसपास और शंभू गेट के पास हलवा-पराठा, नानखताई की दुकानों से उठने वाली खुशबू लोगों को लुभा रही है। स्थिति यह है कि झूलों पर नंबर दो घंटे में भी मुश्किल से आ रहा है। दुर्गा मंदिर में लगे झूले और आसपास खेल-खिलौने और खान-पान की दुकानों पर शाम ढलते ही भीड़ उमड़ रही है। मंदिर प्रबंधक जयप्रकाश शर्मा उर्फ बब्बे पंडित जी बताते हैं कि कोरोना के चलते तीन साल से लोग घरों में ही थे। अब झूले झूलने विशेष तौर पर आ रहे हैं। ब्रेक डांस, बाउंसी, टोरा-टोरा, बोट, क्रॉस, चांद-तारा, रेंजर, ज्वाइंट व्हील, स्लेम्बो समेत 13 बड़े झूले लगे हैं।