सीआरपीएफ ने शहीद होने वाले जवानों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि में भारी भरकम बढोतरी की है। सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) कुलदीप सिंह ने गुरुवार को कहा कि ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया है।

इंडियन आयल के बाद अब हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने रूस से खरीदा 20 लाख बैरल कच्चा तेल, मैंगलोर रिफाइनरी भी कतार में

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुलदीप सिंह ने कहा- जोखिम कोष से वित्तीय सहायता के तहत मुठभेड़ या किसी अन्‍य कार्रवाई में शहीद कर्मियों के परिजनों के लिए अनुग्रह राशि को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया है जबकि अन्य मामलों में अनुग्रह राशि को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया है।
में अनुच्‍छेद-370 को हटाए जाने के बाद से पत्‍थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है। यही नहीं विदेशी आतंकवादियों की घुसपैठ और उनके हमले भी कम हुए हैं। सिंह ने बताया कि हाल ही में संपन्न पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों के दौरान सीआरपीएफ की ओर से कुल 41 वीआईपी को सुरक्षा कवच प्रदान किया गया। चुनाव के बाद 27 लोगों की विशेष सुरक्षा वापस ले ली गई है।

सीआरपीएफ जवानों की आत्महत्या को गंभीरता से लेते हुए कुलदीप सिंह ने बताया कि अब तक वर्ष 2022 में 10 कर्मियों की आत्महत्या से मृत्यु हो चुकी है। सीआरपीएफ जवानों में मानसिक तनाव से निपटने के लिए कार्यशाला ‘चौपाल’ का आयोजन किया जाएगा। चौपाल में CRPF कर्मियों ने अपनी समस्याओं को साझा किया। सीआरपीएफ की ओर से जवानों की मानसिक समस्‍याओं का समाधान किया जा रहा है।