बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बेखौफ बदमाशों ने कोल्हू मालिक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि युवक अपने कोल्हू पर ही लेटा हुआ था। वहीं हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले की छानबीन की जा रही है।

जानकारी के अनुसार जिले के भोगनवाला निवासी मौसम उम्र लगभग 35 वर्ष, पुत्र शौकत गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर अपने कोल्हू पर लेटा था। आज सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। शहर कोतवाल, एसपी सिटी, सीओ बिजनौर व इंस्पेक्टर चांदपुर गंज चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी भी घटना स्थल पहुंचे और जांच की।

पुलिस टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई। पुलिस ने बदमाशों की काफी तलाश की लेकिन वह हाथ नहीं लग सके। वहीं युवक की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।