नई दिल्ली। देश की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली सीयूईटी परीक्षा परिणाम पर जरूरी अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अगले महीने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट 2022 परीक्षा के परिणाम की घोषणा करेगा। हालांकि, फिलहाल तारीख तय नहीं की गई हैं। लेकिन NTA के अधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट्स में कहा है कि, “परीक्षा के बाद, मूल्यांकन प्रक्रिया में समय लगेगा। सितंबर में CUET यूजी परिणाम की घोषणा की जाएगी।

इसके अलावा, एक अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 7 सितंबर तक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के परिणामों की घोषणा कर सकता है। यह, जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के एक सीनियर ऑफिसर के हवाले से कही गई है। वहीं एक बार नतीजे घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर अपने CUET UG 2022 स्कोर की जांच कर सकेंगे।

बता दें कि CUET UG 2022 फिलहाल अभी चल रहा है और परीक्षा केंद्र के लिए अपनी पसंद के शहर को समायोजित करने के लिए चौथे चरण में उपस्थित होने वाले 11,000 से अधिक उम्मीदवारों की परीक्षा 30 अगस्त तक के लिए टाल दी गई है। वहीं कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट फेज 4 परीक्षा का आयोजन 17-20 अगस्त तक निर्धारित है। इस परीक्षा में कुल 3.72 लाख उम्मीदवार उपस्थित होने वाले हैं।