नई दिल्ली. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है. उनके लिए महंगाई भत्ते का बढ़ना तय हो गया है. महंगाई भत्ता में 4 फीसदी का इजाफा होना तय हो गया है. अगस्त में कुल महंगाई भत्ते 38 फीसदी हो जाएगा. दरअसल, मई में आए कंज्यूमर महंगाई के आंकड़े से कन्फर्म हो चुका है कि DA में 4% का इजाफा तय है. हालांकि अभी जून का आंकड़ा आने वाला है. 31 जुलाई को AICPI के नंबर्स जारी कर दिए जाएंगे, इसके बाद इस बात पर मुहर लग जाएगी कि महंगाई भत्ते में कुल कितना इजाफा होगा.
दौरातलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता All India Consumer price Index-IW से लिंक होता है. अगर इस आंकड़े में लगातार इजाफा होता है तो महंगाई भत्ता भी उसी क्रम में बढ़ता है. पहली छमाही में पांच महीने के आंकड़े हमारे पास हैं. जून का आंकड़ा आना बाकी है. एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं कि जून में आंकड़ा 130 पहुंच जाएगा और महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ेगा. मई में AICPI इंडेक्स 129 अंक पर रहा है. इससे कन्फर्म है कि आने वाले दिनों में महंगाई भत्ता 4% की दर से बढ़ेगा.
अगर डियरनेस अलाउंस में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 38% पर पहुंच जाएगा. अभी 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता का भुगतान हो रहा है. नए महंगाई भत्ते का ऐलान अगस्त 2022 में होगा. केंद्र सरकार महंगाई भत्ते पर कैबिनेट में फैसला लेगी. हालांकि, इसे 1 जुलाई 2022 से ही लागू माना जाएगा. सैलरी में इसका भुगतान भी जुलाई महीने के हिसाब से होगा.
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720 X12= 8640 रुपये